स्कूल में नाटक ‘यम है हम ’ का मंचन, मिली सराहना

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 3 मई। स्थानीय चावरा हॉयर सेकंडरी स्कूल कोंडागांव के ऑडिटोरियम में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में नाटकयम है हम का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। स्वर्ग नरक की यातनाएं को आज के बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में बड़े ही खूबसूरती से नाटक के माध्यम से उकेरा गया। जिसमें लेखक/निर्देशक धर्मेंद्र यदु को काफी हद तक सफलता मिली। अपने प्रभावशाली अभिनय में यमराज बने सपन मुखर्जी ने सत्ताधारियों के प्रभुत्व पर कटाक्ष करते नजऱ आये, वहीं चित्रगुप्त बने अनूप अग्रवाल चापलूसी के बोलबाला से अपनी बात मनवाते खूब जमे। यमदूत बने नरेश एक्का और साकेत साहू ने नौकरशाही कीओर इंगित करते हुए दर्शकों को खूब हंसाया। टीचर बानी प्रिंसी जोसेफ़ ने अपने किरदार के साथ इन्साफी की। स्टूडेंट बने भावेश दिक्चित ने बदलती परिवेश में आज के युवाओं के आधुनिक शोच और संस्कार से भटकते भावनाओं को बखूबी से दिखाया। आया दीदी की भूमिका में आरती तिवारी ने अपने रोल में वाहवाही बटोरी। ड्राइवर की भूमिका में धर्मेन्द्र यदु लडख़ड़ाते नजऱ आये। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि सिस्टर रोजमैरी द्वारा किया गया। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सिशिलिया द्वारा ड्रावर, कंडेक्टर, आया दीदीयों को श्रीफल शाल भेट कर सम्मानित किया गया। नृत्य में समीक्षा शुरजाल, रक्छा जैन , प्राची बारा ,नीलम केरकेटिया , जसलीन टॉक की नृत्य सहराहनी था।युक्त आयोजन का सफल संचालन किरण कुमार व एंजलीना सैमुएल ने की। इस अवसर पर सिस्टर रोज मेरी ,सिस्टर सिशिलिया, सिस्टर टीना,सिस्टर शान्तनी, हितेन्द्र सिंह ठाकुर, भावेश पटेल,सपन मुखर्जी, ललित झोड़े, श्रीनिवास रेड्डी, अंकित राठौड़, भावेश दिक्चित,अनूप अग्रवाल, नरेश इक्का, साकेत साहू,ज्योति डेविड,हर्षा सांडिल, प्रमिला कोर्राम, छोटू देवांगन, आयतु,समस्त शिक्षक गण, एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्कूल में नाटक  ‘यम है हम ’ का मंचन, मिली सराहना
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 3 मई। स्थानीय चावरा हॉयर सेकंडरी स्कूल कोंडागांव के ऑडिटोरियम में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में नाटकयम है हम का सफलतापूर्वक मंचन किया गया। स्वर्ग नरक की यातनाएं को आज के बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में बड़े ही खूबसूरती से नाटक के माध्यम से उकेरा गया। जिसमें लेखक/निर्देशक धर्मेंद्र यदु को काफी हद तक सफलता मिली। अपने प्रभावशाली अभिनय में यमराज बने सपन मुखर्जी ने सत्ताधारियों के प्रभुत्व पर कटाक्ष करते नजऱ आये, वहीं चित्रगुप्त बने अनूप अग्रवाल चापलूसी के बोलबाला से अपनी बात मनवाते खूब जमे। यमदूत बने नरेश एक्का और साकेत साहू ने नौकरशाही कीओर इंगित करते हुए दर्शकों को खूब हंसाया। टीचर बानी प्रिंसी जोसेफ़ ने अपने किरदार के साथ इन्साफी की। स्टूडेंट बने भावेश दिक्चित ने बदलती परिवेश में आज के युवाओं के आधुनिक शोच और संस्कार से भटकते भावनाओं को बखूबी से दिखाया। आया दीदी की भूमिका में आरती तिवारी ने अपने रोल में वाहवाही बटोरी। ड्राइवर की भूमिका में धर्मेन्द्र यदु लडख़ड़ाते नजऱ आये। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि सिस्टर रोजमैरी द्वारा किया गया। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सिशिलिया द्वारा ड्रावर, कंडेक्टर, आया दीदीयों को श्रीफल शाल भेट कर सम्मानित किया गया। नृत्य में समीक्षा शुरजाल, रक्छा जैन , प्राची बारा ,नीलम केरकेटिया , जसलीन टॉक की नृत्य सहराहनी था।युक्त आयोजन का सफल संचालन किरण कुमार व एंजलीना सैमुएल ने की। इस अवसर पर सिस्टर रोज मेरी ,सिस्टर सिशिलिया, सिस्टर टीना,सिस्टर शान्तनी, हितेन्द्र सिंह ठाकुर, भावेश पटेल,सपन मुखर्जी, ललित झोड़े, श्रीनिवास रेड्डी, अंकित राठौड़, भावेश दिक्चित,अनूप अग्रवाल, नरेश इक्का, साकेत साहू,ज्योति डेविड,हर्षा सांडिल, प्रमिला कोर्राम, छोटू देवांगन, आयतु,समस्त शिक्षक गण, एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।