पुरानी रंजिश पर दिनदहाड़े घर में घुसकर प्राणघातक हमला, बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़, 31 मार्च। पुरानी रंजिश पर दिनदहाड़े घर में घुसकर प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस टीम द्वारा जंगल घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।। पुलिस के अनुसार सीएचसी सारंगढ़ से सूचना मिली कि ढोला सिदार एव आशा सिदार दोपहर करीब 12 बजे घर में सो रहे थे, तब आरोपी लाला सिदार के द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर आशा सिदार के माथे, सिर व बांये आंख पर सीमेंट से बना डम्बल से मारा तथा ढोला सिदार के गला को परसुल से रेत कर काटा है। जिससे प्रतित होता है कि आरोपी लाला सिदार के द्वारा दोनों को जान से मारने की नीयत से मारा है। घायल की बेटी रोशनी सिदार (13 वर्ष) ने घटना की सूचना मोहल्ले के दिलेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव को दी। उनके सहयोग से सीएचसी सारंगढ़ में भर्ती कराया गया। सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली सारंगढ़ थाना प्रभारी भावना सिंह के मार्गदर्शन में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की पता तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना होकर विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दी। आरोपी गिरफ्तारी के डर से जंगल में लुक -छिप रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा जंगल घेराबंदी करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

पुरानी रंजिश पर दिनदहाड़े घर में घुसकर प्राणघातक हमला, बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़, 31 मार्च। पुरानी रंजिश पर दिनदहाड़े घर में घुसकर प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस टीम द्वारा जंगल घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।। पुलिस के अनुसार सीएचसी सारंगढ़ से सूचना मिली कि ढोला सिदार एव आशा सिदार दोपहर करीब 12 बजे घर में सो रहे थे, तब आरोपी लाला सिदार के द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर आशा सिदार के माथे, सिर व बांये आंख पर सीमेंट से बना डम्बल से मारा तथा ढोला सिदार के गला को परसुल से रेत कर काटा है। जिससे प्रतित होता है कि आरोपी लाला सिदार के द्वारा दोनों को जान से मारने की नीयत से मारा है। घायल की बेटी रोशनी सिदार (13 वर्ष) ने घटना की सूचना मोहल्ले के दिलेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव को दी। उनके सहयोग से सीएचसी सारंगढ़ में भर्ती कराया गया। सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली सारंगढ़ थाना प्रभारी भावना सिंह के मार्गदर्शन में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की पता तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना होकर विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दी। आरोपी गिरफ्तारी के डर से जंगल में लुक -छिप रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा जंगल घेराबंदी करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।