ट्रैफिक थाना टीआई और प्रधान आरक्षक लाइन अटैच:रिश्वत के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी वीरेंद्र जैन ने लिया एक्शन

श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन ने शुक्रवार को ट्रैफिक थाना प्रभारी संजय राजपूत और प्रधान आरक्षक वीर सिंह उर्फ वीरू भदौरिया को लाइन अटैच किया है। 5 ट्रैक्टरों को रेत का अवैध परिवहन करने की छूट देने के नाम पर टीआई और प्रधान आरक्षक का रिश्वत से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एसपी की ओर से यह एक्शन लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें ट्रैफिक थाना टीआई और प्रधान आरक्षक रात के अंधेरे में पुलिस लाइन रोड पर एक शख्स से चंबल के रेत का अवैध परिवहन करने के बदले में 5 ट्रैक्टर से 3-3 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से 15 हजार रुपए महीना की रिश्वत देने की बात कर रहे थे। संबंधित व्यक्ति 10 हजार रुपए देकर 5 हजार बाद में देने की बात करता है। इस बातचीत का वीडियो बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद एसपी ने टीआई और प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। मामले पर एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ट्रैफिक थाना प्रभारी और हैड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच की जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन ने शुक्रवार को ट्रैफिक थाना प्रभारी संजय राजपूत और प्रधान आरक्षक वीर सिंह उर्फ वीरू भदौरिया को लाइन अटैच किया है। 5 ट्रैक्टरों को रेत का अवैध परिवहन करने की छूट देने के नाम पर टीआई और प्रधान आरक्षक का रिश्वत से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एसपी की ओर से यह एक्शन लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें ट्रैफिक थाना टीआई और प्रधान आरक्षक रात के अंधेरे में पुलिस लाइन रोड पर एक शख्स से चंबल के रेत का अवैध परिवहन करने के बदले में 5 ट्रैक्टर से 3-3 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से 15 हजार रुपए महीना की रिश्वत देने की बात कर रहे थे। संबंधित व्यक्ति 10 हजार रुपए देकर 5 हजार बाद में देने की बात करता है। इस बातचीत का वीडियो बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद एसपी ने टीआई और प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। मामले पर एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ट्रैफिक थाना प्रभारी और हैड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच की जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।