जिला अस्पताल में बिगड़ी मशीने, आए दिन मरीज हो रहे हलाकान

जांजगीर-चांपा। जिला अस्पताल जांजगीर जांजगीर में अव्यवस्था का आलम इस तरह है की आय दिन मशीन बिगड़ी पड़ी रहती है जिससे दूर दराज से आए मरीजों को अन्यत्र जाकर निजी लैब में महंगी जांच से होकर गुजरना पड़ता है जबकि सभी जांच सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध होती है पूर्व में भी जिला अस्पताल में रक्त जांच की बायो केमेस्ट्री मशीन कई माह तक चूहे के काटने से बिगड़ी पड़ी थी जिसकी जिला कलेक्टर से शिकायत होने पर तत्काल दुरुस्त कराया गया था। इस संबंध में जिला अस्पताल जांजगीर के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार जगत से बात करने पर जल्द से जल्द मशीनों को सुधरवाने की बात कही गई और संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध जांच करवाने की बात कही गई।

जिला अस्पताल में बिगड़ी मशीने, आए दिन मरीज हो रहे हलाकान
जांजगीर-चांपा। जिला अस्पताल जांजगीर जांजगीर में अव्यवस्था का आलम इस तरह है की आय दिन मशीन बिगड़ी पड़ी रहती है जिससे दूर दराज से आए मरीजों को अन्यत्र जाकर निजी लैब में महंगी जांच से होकर गुजरना पड़ता है जबकि सभी जांच सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध होती है पूर्व में भी जिला अस्पताल में रक्त जांच की बायो केमेस्ट्री मशीन कई माह तक चूहे के काटने से बिगड़ी पड़ी थी जिसकी जिला कलेक्टर से शिकायत होने पर तत्काल दुरुस्त कराया गया था। इस संबंध में जिला अस्पताल जांजगीर के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार जगत से बात करने पर जल्द से जल्द मशीनों को सुधरवाने की बात कही गई और संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध जांच करवाने की बात कही गई।