आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम, सैकड़ों घरों की शीट उड़ी, पेड़ गिरे

24 घंटे से बिजली व्यवस्था ठप छत्तीसगढ़ संवाददाता जरही/भटगांव, 31 मार्च। सूरजपुर जिला के जरही सहित आसपास के गांव कोरंधा, बंशीपुर में शनिवार की शाम हल्की बारिश से शुरुवात हुई और तेज आंधी चलने लगी और ओले गिरने लगे। तेज आंधी से जरही, कोरन्धा बंशीपुर सहित आसपास के गांव में सैकड़ों घरों के सीमेंट शीट उड़ कर टूट गई, वहीं जगह-जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। आंधी तूफान का कहर इस कदर था कि मात्र कुछ मिनट की तूफान में कई घरों के सीमेंट शीट उड़ गई तो कई जगह से पेड़ घरों में गिर गए। कई जगह पेड़ों के बिजली तारो में गिरने से 24 घंटे से क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद है। बिजली विभाग इस बीच फिर से व्यवस्था बनाने में सुधार कार्य में लगा हुआ है। आंधी तूफान के बीच लोगों की मदद को निकले समाजसेवी तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने से जरही के भाजपा मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता व उनके साथियों को क्षेत्र में नुकसान का आभास हुआ तो उनके द्वारा देर शाम ही क्षेत्र में हुए नुकसान और पेड़ों के गिरने से बाधित आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम योगदान दिया गया। इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र में घूमकर लोगों के नुकसान व जहां पर तत्काल सहायता की जरूरत थी, वहां सहयोग किया गया। इस दौरान उनके साथ जरही के अशोक गुप्ता, राकेश शुक्ला, प्रवीन सिंह, विक्की तिवारी, दीपक सहित कई युवा सहयोग कार्य में लगे रहे, जिनका क्षेत्र के लोगों ने सराहना की।

आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम,  सैकड़ों घरों की शीट उड़ी, पेड़ गिरे
24 घंटे से बिजली व्यवस्था ठप छत्तीसगढ़ संवाददाता जरही/भटगांव, 31 मार्च। सूरजपुर जिला के जरही सहित आसपास के गांव कोरंधा, बंशीपुर में शनिवार की शाम हल्की बारिश से शुरुवात हुई और तेज आंधी चलने लगी और ओले गिरने लगे। तेज आंधी से जरही, कोरन्धा बंशीपुर सहित आसपास के गांव में सैकड़ों घरों के सीमेंट शीट उड़ कर टूट गई, वहीं जगह-जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। आंधी तूफान का कहर इस कदर था कि मात्र कुछ मिनट की तूफान में कई घरों के सीमेंट शीट उड़ गई तो कई जगह से पेड़ घरों में गिर गए। कई जगह पेड़ों के बिजली तारो में गिरने से 24 घंटे से क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद है। बिजली विभाग इस बीच फिर से व्यवस्था बनाने में सुधार कार्य में लगा हुआ है। आंधी तूफान के बीच लोगों की मदद को निकले समाजसेवी तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने से जरही के भाजपा मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता व उनके साथियों को क्षेत्र में नुकसान का आभास हुआ तो उनके द्वारा देर शाम ही क्षेत्र में हुए नुकसान और पेड़ों के गिरने से बाधित आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम योगदान दिया गया। इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र में घूमकर लोगों के नुकसान व जहां पर तत्काल सहायता की जरूरत थी, वहां सहयोग किया गया। इस दौरान उनके साथ जरही के अशोक गुप्ता, राकेश शुक्ला, प्रवीन सिंह, विक्की तिवारी, दीपक सहित कई युवा सहयोग कार्य में लगे रहे, जिनका क्षेत्र के लोगों ने सराहना की।